बिज़नेस

ईरान-इजरायल तनाव में टॉप 10 अमीरों में से नौ की नेटवर्थ में आई गिरावट

नई दिल्ली
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने से सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। इससे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ में करीब 28 अरब डॉलर यानी 23,39,97,82,00,000 रुपये की गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार दुनिया के टॉप 15 अमीरों में से केवल दो की नेटवर्थ में इजाफा हुआ। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 2.91 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 218 अरब डॉलर पहुंच गई। दुनिया के 15वें नंबर के रईस स्पेना के एमेंशियो ओर्टेगा की नेटवर्थ 1.08 अरब डॉलर उछली। सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को हुआ। सोमवार की उनकी नेटवर्थ में 6.84 अरब डॉलर की गिरावट आई।

अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 3.11 अरब डॉलर की गिरावट आई और अब यह 205 अरब डॉलर रह गई। मस्क 178 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 4.08 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 178 अरब डॉलर रह गई। बिल गेट्स की नेटवर्थ में सोमवार को 1.65 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव बालमर की नेटवर्थ में 2.69 अरब डॉलर, लैरी पेज की 2.43 अरब डॉलर, वॉरेन बफे की 132 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 2.30 अरब डॉलर की गिरावट आई।

अंबानी-अडानी का हाल

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 80.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वह 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 2.36 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 99.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.2 अरब डॉलर की तेजी आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button