Saurabh Dwivedi Resigns : पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप से दिया इस्तीफा

Saurabh Dwivedi Resigns : हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले चर्चित पत्रकार और संपादक सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप और इंडिया टुडे ग्रुप में अपने संपादकीय पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। प्रबंधन की ओर से उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है और उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
अपने फैसले की जानकारी सौरभ द्विवेदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि यह विदाई उनके लिए पहचान, अनुभव और आत्मविश्वास से भरा सफ़र रही है। उन्होंने बताया कि अब वे कुछ समय के लिए अध्ययन-अवकाश (स्टडी ब्रेक) पर रहेंगे और आगे की योजनाओं व नए संकल्पों पर काम करेंगे।

द्विवेदी ने अपने संदेश में लल्लनटॉप की पूरी टीम और दर्शकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस मंच ने उन्हें सीखने, प्रयोग करने और हिंदी पत्रकारिता को नए रूप में प्रस्तुत करने का अवसर दिया।
लल्लनटॉप को दिलाई अलग पहचान
सौरभ द्विवेदी को हिंदी डिजिटल मीडिया में लल्लनटॉप को एक मजबूत और विशिष्ट ब्रांड बनाने का श्रेय दिया जाता है। उनके नेतृत्व में इस प्लेटफॉर्म ने सरल भाषा, ज़मीनी रिपोर्टिंग और युवाओं से जुड़ने वाली शैली को अपनी पहचान बनाया। यही वजह रही कि लल्लनटॉप ने कम समय में बड़ी और विश्वसनीय दर्शक संख्या हासिल की।
आज लल्लनटॉप को हिंदी डिजिटल पत्रकारिता के सबसे प्रभावशाली और चर्चित मंचों में गिना जाता है। सौरभ द्विवेदी का यह कदम हिंदी मीडिया जगत में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।



