कुरवाई में प्रेमिका को बुलाने की ज़िद में 11 केवी टॉवर पर चढ़ा युवक

कुरवाई : प्रेमिका के प्रेम में पागल एक युवक ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कुरवाई तहसील के ग्राम शाहपुर का है, जहां 30 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में 11 केवी के विद्युत टॉवर पर चढ़ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन युवक जिद पर अड़ा रहा। वह लगातार पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों से अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा था।
टली बड़ी अनहोनी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कुरवाई रोशनी ठाकुर ने तुरंत विदिशा एसडीईआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। रेस्क्यू के बाद युवक को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका को बीना से लेकर आया था, लेकिन किसी कारणवश प्रेमिका वापस चली गई। इसी बात से आहत होकर युवक टॉवर पर चढ़ गया था।
चार घंटे चला ड्रामा
एसडीओपी रोशनी ठाकुर ने बताया कि युवक को रात करीब 11 बजे सुरक्षित उतारा गया, जबकि वह लगभग चार घंटे तक टॉवर पर चढ़ा रहा। पूरी घटना के दौरान बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, ताकि कोई हादसा न हो। एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि युवक मानसिक रूप से व्यथित था और उसे काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर भारी भीड़, मूक दर्शक बने लोग
घटना की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंच गए। टॉवर पर युवक को देखकर कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बावजूद युवक देर तक नीचे नहीं उतरा, जिससे मौके पर अफरातफरी मची रही।



