गंजबासोदा ब्रेकिंग : स्कूल बस पलटी 40 बच्चे घायल, 5 गंभीर

गंजबासोदा : विदिशा जिले के गंजबासोदा क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। नटेरन थाना क्षेत्र के जुहोद पुल के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासकीय बहादुरपुर हाई स्कूल के छात्र रविवार के दिन पिकनिक मनाने के लिए सांची जा रहे थे। इसी दौरान जुहोद पुल के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल गंजबासोदा स्थित शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 5 बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदिशा रेफर किया गया।
हादसे के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। बस पलटने के कारणों की जांच की जा रही है।



