1000 करोड़ में होगे आमिर खान
मुंबई
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. पर अब खबर आ रही है कि आमिर खान दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल ऐसी चर्चा लंबे समय से चल रही है कि आमिर राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म में विलेन बन सकते हैं. हालांकि लंबे वक्त तक मेकर्स और आमिर की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया, जिससे माना जाने लगा था कि ये अफवाह थी. पर अब इस फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट ऐसी चर्चाओं को फिर से तेज़ कर दिया है.
रिपोर्ट की मानें तो कुछ दिनों पहले मुंबई में बाहुबली फेम निर्देशक राजामौली और आमिर खान ने सीक्रेट मीटिंग की है. दोनों की इस सीक्रेट मीटिंग के बाद फिर से कहा जाने लगा है कि ये मुलाकात राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 के लिए थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राजामौली ने आमिर खान को SSMB29 में अहम रोल के लिए अप्रोच किया है. अगर ये खबर सच है और आमिर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं तो एक और बड़ी फिल्म के लिए फैंस को तैयार हो जाना चाहिए. खास बात ये है कि इस फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये होने वाला है.
साउथ और बॉलीवुड का मिलन
आमिर, राजामौली की फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन पिछले कुछ वक्त में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने साउथ से बॉलीवुड और बॉलीवुड से साउथ सिनेमा का रुख किया है. जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की वॉर 2 में दिखने वाले हैं. वहीं जान्हवी कपूर और कियारा आडवानी भी जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा संजय दत्त तो कई साउथ फिल्में कर चुके हैं. ये फेहरिस्त रोजाना बड़ी होती जा रही है.