Bina By-Election : निर्मला देंगी इस्तीफा, बीना में होगा उपचुनाव? सांसद ने दिए संकेत

Bina By-Election : मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं। विधायक कार्यालय में हुई भाजपा की बैठक के दौरान सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के एक बयान ने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है।
दरअसल, 2023 में कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाली बीना विधायक निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा का झंडा थाम लिया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक कांग्रेस की सदस्यता से आधिकारिक इस्तीफा नहीं दिया है। इसी मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दल-बदल कानून के तहत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें नोटिस भी जारी हो चुका है।
इसी बीच शनिवार को विधायक कार्यालय में एसएआर प्रक्रिया संबंधी बैठक के दौरान सांसद लता वानखेड़े ने मंच से कहा हमारे विधानसभा क्षेत्र में जल्द चुनाव होने वाले हैं। जब कोई व्यक्ति एक पार्टी छोड़कर दूसरी में जाता है, तो चुनाव होना स्वाभाविक है। इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहें।
सांसद के इस कथन ने बीना में संभावित उपचुनाव की चर्चा को और हवा दे दी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो हाईकोर्ट की सुनवाई के बीच ऐसा बयान इस ओर इशारा करता है कि विधायक निर्मला सप्रे किसी भी समय इस्तीफा दे सकती हैं।
वहीं, भाजपा संगठन ने भी स्थानीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय मोड में आने के संकेत दिए हैं, जबकि कांग्रेस पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है। बीना क्षेत्र में अब एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज होती दिख रही है।



