मनोरंजन

संभावना सेठ ने किया कान्स फिल्म फेस्टिवल का पर्दाफाश, बोली – ‘पैसे देकर जाते हैं, खुद रेड कारपेट लगाया है’

मुंबई

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत के कई सेलेब्स और इंफ्लुएंसर ने शिरकत कर धूम मचाई. यहां एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता तो वहीं फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज लाइट' को भी कान्स का प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला. हालांकि कहा जा रहा है कि इतने सारे लोगों को इस साल कान्स जाने से 'असली सिनेमा लवर्स' खुश नहीं हैं. इसी को लेकर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने नए इंटरव्यू में बात की है.

संभावना ने किया पर्दाफाश

सिद्धार्थ कन्नन संग अपने नए इंटरव्यू में संभावना सेठ ने कहा, 'कान्स में आप मुझे बताओ इंडियन मूवीज कितनी हैं, जिनकी स्क्रीनिंग हुई है. कान्स में अगर आप पैसे दोगे न तो हमारे इस शो की स्क्रीनिंग भी हो जाएगी. मुझे पता है ये. मेरे पति की वजह से मुझे पता चला है. आप और मैं एक कुत्ता खिलाने का वीडियो बनाएंगे उसको भी हम कान्स लेकर जा सकते हूं. पैसे दो उसकी स्क्रीनिंग हो जाएगी.  ये जो रेड कारपेट है न, जो असल का कान्स का रेड कारपेट, उसके पीछे भी एक रेड कारपेट है, ये वहां पर घूम रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक है जहां पर ऐश्वर्या राय वॉक करती हैं. वो रियल कान्स है. कई लोग हैं जो एक्चुअल में बुलाए जाते हैं. लेकिन मुझे क्यों बुलाया जा रहा है? मैं क्या कर रही हूं वहां पर? मेरी न तो कोई फिल्म आई है, न तो मेरा कोई ऐसा जबरदस्त जिक्र हो रहा है. लेकिन मैं कान्स पहुंची हुई हूं. सिद्धार्थ कह रहा है संभावना में. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. अरे गर्व नहीं भाई, मैंने पैसे दिए हैं. वहां पर फोटो खिंचवाने के मैंने पैसे दिए हैं, और फोटोग्राफर भी उनके नहीं मेरे हैं.'

संभावना ने ये भी कहा कि 'मुझे नहीं पता आप किन इंफ्लुएंसर की बात कर रहे हो, जिन्हें कान्स से बुलावा आया है. मुझे आया न बुलावा, तो मैं पहले वो बुलावे का पन्ना चिपकाऊंगी और फिर कैमरा लगाऊंगी. और मैं सीधा कान्स पहुंचकर ये (वेव करते हुए) वाले वीडियो बनाऊंगी, 'हाय.' तो ये पीछे वाला रेड कारपेट है, जो आपने खुद बिछाया है.'

कान्स में नॉमिनेट हुई एक भारतीय फिल्म के बारे में बात करते हुए संभावना सेठ ने कहा, 'मेरे हिसाब से एक फिल्म कान्स के लिए सिलेक्ट हुई है. वो फिल्म डिजर्विंग है, अगर वो जीतती है या क्या होता है अभी पता नहीं है. लेकिन कान्स में आप, मैं, सब लोग जा सकते हैं. पैसे हमारे खर्च होने हैं. हो सकता है कि मैं बहुत गलत हूं. लेकिन मुझे भरोसा है कि मेरा पति मुझे गलत नहीं बताएगा. वो मुझसे बोलता है कि बता कब चलना है. मैं कहती हूं कि नहीं बाबा. मैं क्यों झूठा दिखाऊंगी लोगों को. मैं क्या कर रही हूं जिंदगी में कि कान्स पहुंची हुई है. कौन था कान्स का वो बंदा जिनसे तुझे कान्स में बुलाया.'

कौन हैं संभावना सेठ?

संभावना सेठ की बातों से लगता है कि वो फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज लाइट' की बात कर रही हैं. उनके करियर की बात करें तो संभावना ने बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्मों के आइटम नंबर में देखा गया था. '36 चाइना टाउन' फिल्म और 'रजिया सुल्तान' सीरियल में उन्होंने काम किया था. संभावना को रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 2 में भी देखा गया. अब वो व्लॉगर बन गई हैं. उन्होंने 2016 में अविनाश द्विवेदी से शादी की थी, जो एक फिल्ममेकर हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button