मध्य प्रदेश
आज से मध्य प्रदेश में भोपाल, विदिशा, राजगढ़ सहित नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए होगा 19 अप्रैल तक नामांकन
भोपाल
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र जमा होने लगेंगे। इस चरण में भोपाल, विदिशा, राजगढ़ समेत नौ सीटें हैं।
दूसरे चरण के चुनाव में शामिल बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन होने के कारण अब इसे तीसरे चरण में शामिल किया गया है। यहां केवल बसपा के उम्मीदवार को नामांकन पत्र जमा करने का मौका मिलेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना और सागर लोकसभा सीट हैं। यहां 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंगे।
इनकी जांच 20 अप्रैल को होगी और अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। बैतूल में बसपा के अलावा किसी अन्य को नामांकन पत्र जमा करने की अनुमति नहीं होगी। सभी सीटों के लिए मतदान सात मई को होगा।