Model Khushboo Ahirwar : मंडी बामौरा की रहने वाली मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत

Model Khushboo Ahirwar : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मॉडलिंग करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सागर जिले के मंडी बामौरा निवासी खुशबू अहिरवार के रूप में हुई है। खुशबू की मौत को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है, साथ ही उन्होंने लव जिहाद का भी आरोप लगाया है।

राहुल बनकर मिला था कासिम
परिवार के मुताबिक, आरोपी युवक ने अपना नाम राहुल बताकर खुशबू से दोस्ती की, बाद में उसका असली नाम कासिम निकला। परिजनों का कहना है कि कासिम युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
उज्जैन घूमने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, कासिम खुशबू को भोपाल से उज्जैन घुमाने ले गया था। वहीं से लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन जब अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें खुशबू के शरीर पर चोट और बेल्ट के निशान दिखाई दिए। सिर और कमर पर भी मारपीट के स्पष्ट सबूत मिले।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
परिवार का कहना है कि खुशबू की पिटाई कर हत्या की गई है और मामले को छिपाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कासिम को खजूरी थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल संदेह के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गर्भवती थी खुश्बू
हाल ही की जानकारी के अनुसार मॉडल खुशबू गर्भवती थी मृतिका, उसकी कॉम्प्लिकेशन्स की वजह मौत हुई है। युवती के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गर्भवती और उसके कॉम्प्लिकेशन की जानकारी सामने आई है। फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। मामले में मृतिका के परिवार ने लवजिहाद और हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने कासिम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।



