मध्य प्रदेश

Home Guard Foundation Day : दमोह में मनाया गया होमगार्ड का 79वां स्थापना दिवस, जवान हुए सम्मानित

दमोह। जिले में आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की रीढ़ माने जाने वाले होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन का 79वां स्थापना दिवस शनिवार को जिला होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परेड, सम्मान समारोह और आपदा प्रबंधन से जुड़े आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी केंद्र में रहे।

कलेक्टर ने ली परेड की सलामी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व कमांडर प्राची दुबे ने किया, जबकि सेकंड इन कमांड की भूमिका विनय असाटी ने निभाई। इस दौरान जिला कमांडेंट हर्ष कुमार जैन ने गृह मंत्री अमित शाह एवं महानिदेशक, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के संदेशों का वाचन किया। संदेशों में संगठन के कार्यों और अनुशासन की सराहना की गई।

कलेक्टर कोचर ने की सराहना

कलेक्टर कोचर ने बीते डेढ़ वर्ष में होमगार्ड और SDERF द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशनों की तारीफ करते हुए कहा ​कि हमारी टीम ने कठिन से कठिन रेस्क्यू कार्यों को 24-24 घंटे मेहनत कर पूरा किया है। यह अनुशासन और सेवाभाव संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में आपदा मित्रों द्वारा जीवन रक्षक तकनीक CPR का लाइव डेमो दिया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

उत्कृष्ट कार्य के लिए जवान और NCC कैडेट हुए सम्मानित

समारोह में वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले NCC कैडेट, नागरिक सुरक्षा सदस्य, होमगार्ड जवान, SDERF के जवान, अधिकारी/कर्मचारी, आपदा मित्र और मेधावी छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों के साथ जिला कमांडेंट हर्ष कुमार जैन ने सभी सम्मानित लोगों को शुभकामनाएं दीं।

स्थापना दिवस ने दोहराया सेवाभाव का संकल्प

जिला कमांडेंट श्री जैन ने कहा कि यह दिवस हमारे संगठन के अनुशासन, सेवाभाव और हर आपदा में तत्पर रहने के संकल्प को मजबूत करता है। कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक सोनवलकर, सूबेदार अभिनय साहू समेत शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button