मध्य प्रदेश

Ganj Basoda Congress : शिवराज सिंह और सीएम मोहन को पूर्व कांग्रेस विधायक निशंक जैन ने सौंपा ज्ञापन, की ये मांगे

गंजबासौदा। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गंजबासौदा दौरे के दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक निशंक जैन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की। नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें कुल 17 प्रमुख मांगें शामिल थीं।

इस दौरान निशंक जैन ने शिवराज सिंह के सामने क्षेत्र की विकास संबंधी समस्याएं रखीं और शीघ्र समाधान की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कई मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं, जिन पर अब कार्रवाई जरूरी है।

ज्ञापन में रखी गई मुख्य 17 मांगें

  1. गंजबासौदा को जिला बनाया जाए।
  2. धान का समर्थन मूल्य ₹3100 और मक्का का ₹2400 तय किया जाए या दोनों पर भावांतर का लाभ दिया जाए।
  3. किसानों को वादा किए अनुसार दिन में 10 घंटे बिजली दी जाए।
  4. ग्यारसपुर–त्योंदा में नया शासकीय महाविद्यालय खोला जाए।
  5. ग्यारसपुर में नई कृषि उपज मंडी स्थापित की जाए।
  6. ग्यारसपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए।
  7. गंजबासौदा नगर पालिका का परिसीमन बढ़ाया जाए और पुराने प्रस्ताव को फिर राज्यपाल के पास भेजा जाए।
  8. ग्यारसपुर क्षेत्र में जगदीशपुरी और मन्नुपुरा तालाब का निर्माण कराया जाए।
  9. बरीघाट लिफ्ट सिंचाई योजना शुरू की जाए।
  10. बेतवा और पाराशरी नदियों को जोड़ा जाए।
  11. हैदरगढ़ में बायपास रोड का निर्माण कराया जाए।
  12. हैदरगढ़ क्षेत्र में वारना नदी पर 3 स्टॉप डैम बनाए जाएँ, जिससे किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में न आए।
  13. प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची तीन साल से अटकी है, इसे जारी किया जाए।
  14. स्मार्ट सिटी में बन रहे डिवाइडरों के कारण हो रही परेशानी को खत्म करने फुटपाथ बनाए जाएँ।
  15. नए सरकारी अस्पताल का नाम संत 1008 श्री जगन्नाथ महाराज के नाम पर रखा जाए।
  16. संजय गांधी महाविद्यालय में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
  17. क्षेत्र में नई सब्जी और फल मंडी स्थापित की जाए।

रेलवे स्टॉपेज की भी रखी मांग

कांग्रेस नेताओं ने गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर तीन प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी की। नेताओं ने 22165/22166 सिंगरौली–ऊर्जाधानी एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग की है। वही 11085/11086 ग्वालियर–बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस और 12183/12184 भोपाल–प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग की है। इसके अलावा गंजबासौदा–सिरोंज–आरोन–गुना रेल लाइन (बाय ब्यावरा रूट) के निर्माण की मांग उठाई गई, जिसका सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह से आग्रह किया कि इन सभी विकास कार्यों की घोषणा कर क्षेत्र की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक निशंक जैन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास, पार्षद राहुल ठाकुर, पार्षद सौदान सिंह यादव, पार्षद मणिभाई अहिरवार, कांग्रेस नेता रामकिशन दुबे, लखन लोधी, भानुप्रताप रघुवंशी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button