Betul News : किसानों ने निकाली बिजली विभाग की अर्थी यात्रा

बैतूल। जिले के शाहपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले रामपुर सब स्टेशन से जुड़े दर्जनभर गांवों के किसान बिजली संकट से बुरी तरह परेशान हैं। चार महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं और गांवों में न तो सिंचाई के लिए बिजली है और न ही पेयजल की व्यवस्था सुचारू चल रही है।
बिजली विभाग की लापरवाही से त्रस्त किसानों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग की प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकालकर रामपुर सब स्टेशन का घेराव किया और मुख्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारी अवैध वसूली में लिप्त हैं। कुछ जगहों पर बिल जमा की राशि हड़प ली जा रही है, तो कहीं ट्रांसफार्मर लगाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। किसानों ने बताया कि वे कई वर्षों से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने कहा कि पुरानी बिजली लाइनें जर्जर हो चुकी हैं, दर्जनों ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं, जिससे फसलों की सिंचाई पर संकट गहराया हुआ है। गुस्साए किसानों ने बिजली विभाग की अर्थी का दहन भी किया और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। धरना स्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे और लाइन मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।
आश्वासन के बाद किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे हाईवे जाम कर आंदोलन तेज करेंगे।



