मध्य प्रदेश
सनातन संस्कारों की ओर बढ़ते कदम, स्कूल के मासूम बच्चे पहुंचे हनुमान मंदिर

Bhopal Panchmukhi Hanuman Mandir : अयोध्या बाईपास स्थित एक निजी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे शनिवार को पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सनातन संस्कृति और आस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को जाना और अनुभव किया। मंदिर परिसर में बच्चों के पहुंचते ही वातावरण भक्ति और उमंग से भर गया।
मंदिर में पहुंचकर बच्चों ने जोरदार स्वर में “जय श्रीराम” के नारे लगाए। इस दौरान पंडित केशव शास्त्री ने बच्चों को प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की महिमा समझाई। उन्होंने सरल भाषा में बताया कि कैसे प्रभु की भक्ति से मन को शांति, बुद्धि और बल मिलता है।
पंडित केशव शास्त्री ने बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया। बच्चों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ चालीसा का पाठ किया। पाठ के बाद मासूमों ने अपने छोटे-छोटे हाथ जोड़ते हुए कहा हनुमान जी महाराज, हमें बुद्धि दें… हमें बल दें…
इस धार्मिक शिक्षण कार्यक्रम में बच्चों के शिक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे। शिक्षकों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, मूल्य और आध्यात्मिकता से जोड़ना है, ताकि बचपन से ही उनमें अच्छे संस्कार विकसित हो सकें। मंदिर समिति ने भी बच्चों के आगमन का स्वागत किया और इसे नव पीढ़ी का सनातन परंपराओं की ओर सकारात्मक रुझान बताया।



