MLA Pannalal Shakya : भाजपा विधायक शाक्य के कलेक्टर पर तीखे तेवर, दिया बड़ा बयान

MLA Pannalal Shakya : अशोकनगर–ईसागढ़ मार्ग पर ओवरब्रिज के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गुना के बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंच से ही कलेक्टर पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने जिले में लग रही लंबी लाइनों और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए।
विधायक शाक्य ने मंच से कहा, “कलेक्टर साहब बैठे हैं, और इन सभी सवालों के जवाब तो हम उनसे ही लेंगे। इतनी लंबी-लंबी लाइनें क्यों लग रही हैं? आपकी व्यवस्था कैसी है? क्या महाराज साहब को बदनाम करना चाहते हैं? उनके क्षेत्र में ऐसी स्थिति मैं कभी नहीं चाहूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में एक महिला रातभर तड़पती रही और उसकी मौत हो गई, यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जवाब यहां नहीं मिला तो विधानसभा में जरूर मांगेंगे।” कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच विधायक के इस बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।



