मध्य प्रदेश

Shajapur SP Office : शाजापुर SP कार्यालय में झंडावंदन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने किया ध्वजारोहण

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले के एसपी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी।

इस अवसर पर उन्हाैने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्हाेंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से पूर्ण करने को देशभक्ति की संज्ञा देते हुए सभी को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने निर्देश दिये।


इस मौके पर एएसपी घनश्याम मालवीय ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को पूर्ण लगन एवं मेहनत से अपने कार्य को संपादित करने की बात कहीं।

इस अवसर पर डीएसपी/एसडीओपी अजय मिश्रा, एसडीओपी बेरछा रवि प्रकाश, आरआई श्रीमती वंदना सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला, सुबेदार सीमा मोर्या सहित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button