Lakhimpur Kheri Crime : लखीमपुर खीरी में ठगी करने वाले बाबाओं की जमकर धुनाई

लखीमपुर खीरी। जिले में आस्था के नाम पर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। बाबाओं का भेष धरकर लोगों को झांसे में लेने वाले दो शातिर ठगों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना लखीमपुर शहर के हीरालाल धर्मशाला चौराहे के पास की है, जहां देर शाम यह हंगामा देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पूजा-पाठ और भविष्य बताने का दावा करते हुए राह चलते एक व्यक्ति के पास पहुंचे। उन्होंने उसे धार्मिक अनुष्ठान का हवाला देकर डराया और कथित तौर पर दोष दूर करने की बात कही। इसी बहाने पीड़ित से उसकी सोने की दो अंगूठियां उतरवा ली गईं।
कुछ ही देर बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों आरोपियों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसी संगठित ठग गिरोह से जुड़े हैं या फिर अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के तंत्र-मंत्र, पूजा-पाठ या भविष्य बताने के नाम पर बहकावे में न आएं और ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।



