Singer Nitin Dubey : नए साल में सिंगर नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास का नया गीत “तुमा के चानी” हुआ वायरल

Singer Nitin Dubey : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक,अभिनेता एवं संगीतकार नितिन दुबे एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत संगीत देने के लिए जाने जाते हैं और हर साल नए साल के शुरुआत में ही वो एक नया गीत लेकर आते है। इस वर्ष 2026 की शुरुआत में ही मेलोडी किंग के नाम से मशहूर सिंगर नितिन दुबे और सुप्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री शर्मिला विश्वास की सिंगिंग जोड़ी ने एक नया छत्तीसगढ़ी गीत “तुमा के चानी” रिलिज़ किया,जो 7 जनवरी 2026 को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलिज़ हुआ।
रिलिज़ होते ही इस गीत को दर्शकों और श्रोताओं का बहुत प्यार मिल रहा है। इस गीत में सिंगिंग और एक्टिंग नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास की सफल जोड़ी ने किया है और ये गीत लिखा है बुधराज चौहान ने,इस गीत का संगीत नितिन दुबे ने तैयार किया है, राम यादव के निर्देशन में बने इस नए एलबम के डी. ओ. पी. अभिजीत भारती हैं।
दर्शकों को रहता है नितिन दुबे के हर नए गीत का बेसब्री से इंतज़ार
संगीत प्रेमी और दर्शक हमेशा नितिन दुबे के नए गीत का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं क्योंकि वो ऑडियो कैसेट से लेकर आज यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफार्म के दौर में भी लगातार सैकड़ो सुपरहिट गीत देते आ रहे हैं,इसलिए उनके फैन्स को हमेशा उनके नई प्रस्तुति का इंतज़ार रहता है। नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले और अमेरिका से पहला गोल्डन प्ले बटन अवार्ड पाने वाले पहले सीजी सिंगर हैं।
उनके साथ सिंगर और अभिनेत्री शर्मिला विश्वास की सिंगिंग और अभिनय को लोग बहुत पसंद करते हैं और इस सिंगिंग जोड़ी के सभी गीत सुपरहिट हैं। “तुमा के चानी” में दर्शको को एक बार फिर अपने पसंदीदा सिंगिंग जोड़ी का नया गीत देखने और सुनने को मिल रहा है और रिलिज़ होते ही ये गीत इंस्टाग्राम पे ट्रेंडिंग में आ गया है औऱ यूट्यूब पर भी ये गीत जमकर वायरल हो रहा है।
तुमा के चानी में शर्मिला विश्वास ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई
शर्मिला विश्वास न सिर्फ एक अच्छी गायिका हैं बल्कि वो अपने सुपरहिट गीतों में बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं,इसी क्रम में “तुमा के चानी” एलबम में उन्होंने गायन,अभिनय तो किया ही है बल्कि उन्होंने इस एलबम में कॉस्ट्यूम डिजाइन भी किया है।दर्शकों के बीच वो हमेशा अपने गीतों को एक नया लुक देने के लिए जानी जाती हैं और उनके सभी सुपरहिट गीतों का कॉस्ट्यूम डिजाइन भी वो खुद करती है।
नीलपरी,गोंदा तोला रे,मुनगा काड़ी,तोर बारात,मंदाकिनी,मोरनी,मोंगरा के गजरा जैसे कई सुपरहिट गीतों में न सिर्फ उन्होंने गायन और अभिनय किया है बल्कि इन गीतों को अपने कॉस्ट्यूम डिजाइन से एक नया लुक प्रदान किया है। तुमा के चानी में नितिन दुबे और उनके सिंगिंग,एक्टिंग के साथ साथ उनके नए लुक को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। ये गीत नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के साथ साथ अभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर वर्ल्ड वाइड रिलिज़ हो चुका है।



