उत्तर प्रदेश

Kunda MLA Raja Bhaiya : कुंडा के राजा भैया के लिए गिफ्ट में आया पासपोर्ट वाला डेढ़ करोड़ का घोड़ा

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को एक बेहद खास और शाही तोहफा मिला है। महाराष्ट्र से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा विशेष एसी एम्बुलेंस के जरिए प्रतापगढ़ लाया गया। जैसे ही घोड़ा कुंडा स्थित भदरी किले पहुंचा, राजा भैया ने स्वयं उसका तिलक कर स्वागत किया और अपने हाथों से गुड़ खिलाया।

महाराष्ट्र के एक मित्र ने भेजा घोड़ा

इस शाही घोड़े का नाम ‘विजयराज’ बताया जा रहा है, जिसे अब राजभवन के अस्तबल में शामिल कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह कीमती घोड़ा राजा भैया को महाराष्ट्र के एक करीबी मित्र ने उपहार स्वरूप भेंट किया है। विजयराज अपनी मजबूत बनावट, चमकदार देह और राजसी चाल के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से यह घोड़ा खास पहचान रखता है।

पासपोर्ट वाला घोड़ा

विजयराज को लेकर सबसे खास बात यह है कि यह पासपोर्ट प्राप्त मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है। आमतौर पर केवल उच्च गुणवत्ता और प्रमाणित नस्ल के घोड़ों को ही पासपोर्ट जारी किया जाता है। इस पासपोर्ट में घोड़े की कद-काठी, रंग, पहचान चिन्ह, साथ ही माता-पिता और तीन पीढ़ियों तक की वंशावली दर्ज है।

इसके अलावा घोड़े की नस्ल की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए डीएनए रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसका उल्लेख आधिकारिक रूप से पासपोर्ट में किया गया है। यह दस्तावेज यह साबित करता है कि विजयराज पूरी तरह से शुद्ध मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है।

राजसी परंपरा और शौक

बताया जाता है कि राजा भैया को घुड़सवारी और शाही परंपराओं से विशेष लगाव है। ऐसे में विजयराज का उनके अस्तबल में शामिल होना न सिर्फ एक गिफ्ट, बल्कि उनकी राजसी पहचान और परंपरा का भी प्रतीक माना जा रहा है। डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के इस तोहफे ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button