दिग्विजय सिंह देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने वाले लोग : सांसद वीडी शर्मा

VD Sharma : खजुराहो में आयोजित खेल सांसद बैठक के दौरान SIR पर चर्चा करते हुए खजुराहो सांसद ने SIR देश की सबसे बढ़ी जरुरत बताया है… इस दौरान खजुराहो सांसद ने देश को अस्थिर करने वाले लोग कौन है? जो फर्जी आधारकार्ड बनाते हैं फर्जी मतदाता बन जाते हैं और भारत में आतंक की पृष्ठ भूमि रचते हैं… ऐसे में SIR एक गहन पुनरीक्षण है…
खजुराहो सांसद ने लोगों से अपील भी की, अपने आसपास अगर ऐसा कोई जो फर्जी तरीके से मतदाता बन गया हो तो यह अवसर है ऐसे लोगों को डिटेक्ट करने का… और नए लोग जोड़ने का… और अब एक मतदाता सूची होगी।
इस दौरान खजुराहो सांसद ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए लगा कि हिडमा दुनिया का सबसे बड़ा नक्सलवादी आतंकवादी था… हिडमा और उसकी पत्नी पर करोड़ों रुपये के इनाम थे … लेकिन जब उनके एनकाउंटर किये जाते हैं तो दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द क्यों होता है…क्योंकि दिग्विजय सिंह देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने वाले लोग हैं… मोहन चंद्र शर्मा की शहादत होती है तब दिग्विजय सिंह उसे फर्जी एनकाउंटर बताते हैं… यही नहीं दिग्विजय सिंह आतंकवादी से गले मिलने भी जाते हैं, बाद में सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा मिलती है…
मध्यप्रदेश में नक्सलियों से लड़ते हुए दो से तीन बार आशीष शर्मा को प्रमोशन दिया जाता है और वह शहीद हो जाता है, उसे भी दिग्विजय सिंह फर्जी एनकाउंटर बताते हैं… यह देश को समझना चाहिए, मध्यप्रदेश ने तो पहले ही नकार दिया है लेकिन ऐसे लोगों के बारे में गंभीर चिंतन की जरूरत है।



