Inspector Ashish Sharma : बालाघाट नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा

Inspector Ashish Sharma : बालाघाट जिले में शनिवार सुबह हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में हॉकफोर्स के बहादुर अधिकारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। ऑपरेशन के दौरान घायल होने के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इंस्पेक्टर आशीष शर्मा ने दो साल पहले एक बड़े एनकाउंटर में नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके लिए उन्हें सब-इंस्पेक्टर से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था। उनकी बहादुरी और कार्रवाई की प्रदेशभर में सराहना हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, आशीष शर्मा की अगले महीने शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वे ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद अधिकारी के घर पहुंचकर नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस विभाग ने उनके बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि उनका साहस हमेशा प्रेरणा बना रहेगा।



