अयोध्या से बड़ी खबर: 25 नवंबर को रामलला के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को होने वाले रामलला ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं हो सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए 24 नवंबर की रात्रि से दर्शन बंद कर दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल होंगे शीर्ष नेता
ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
ट्रस्ट ने कहा कि यह राष्ट्र गौरव का पल है और इसे सभी भक्त घर बैठे देख सकेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा। अयोध्या की सड़कों पर पर्दे और एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सभी टीवी चैनलों पर भी कार्यक्रम सीधा प्रसारित होगा।
चंपत राय ने कहा है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम का अर्थ है कि अब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। श्रद्धालु घर से ही इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लें।



