Delhi Car Blast : दिल्ली में लाल किले के पास धमाका, कई घायल

Delhi Car Blast : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। लाल किले के पास एक खड़ी कार में हुए जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। यह हादसा लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ, जहां एक कार में अचानक हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यह धमाका सीएनजी सिलेंडर लीक होने से हुआ या किसी अन्य कारण से, इसकी जांच की जा रही है। वही घटना स्थल पर मौजूदा लोगों का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर लीक से नहीं बल्कि आतंकी हमला हो सकता है। फिलहाल दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीमें भी मौके पर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही हैं।
धमाके से हिल गईं इमारतें
एक चश्मदीद के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर और दुकानें हिल गईं। दुकानों के शीशे टूट गए और लोग चीखते हुए बाहर भागे। धमाके के बाद आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से भी दिखाई दे रही थीं। फिलहाल इलाके को घेरा बंद कर दिया गया है और पुलिस ने यातायात रोक दिया है।



