देश
हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
हापुड़
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो वाहनों की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है।
हादसे के बाद गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी हॉस्पिटल में सभी शव लाए गए। इसको लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि शुरुआत में 2 शव लाए जबकि बार 4 शव और लाए गए हैं। ये सभी शव पुलिस की मौजूदगी में लाए हैं। हमने शव को सौंप दिया है। वहीं इस रोड एक्सिडेंट को लेकर हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे सभी 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि कार की हालात देखकर एक्सीडेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है।