उत्तर प्रदेश

UP Ladli Behna Yojana : योगी सरकार शुरू करने जा रही लाडली बहना योजना, महिलाओं को मिलेंगे 2 हजार रूपये महीना!

UP Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश सरकार की बहुचर्चित लाडली बहना योजना की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं के लिए एक बड़ी सामाजिक योजना शुरू किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नई योजना लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार के भीतर इस योजना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और अधिकारियों को इसके स्वरूप पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

योजना को लेकर सरकार में मंथन तेज

सूत्रों की मानें तो योगी सरकार ने अफसरों से योजना का नाम तय करने और इसके ढांचे को अंतिम रूप देने को कहा है। प्रस्तावित योजना में महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की तैयारी है। शुरुआती चरण में सरकार 2000 रुपये प्रति माह देने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि यह योजना खास तौर पर गरीब, जरूरतमंद और गृहिणी महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

नए साल के बजट में हो सकता है ऐलान

सरकारी सूत्र बताते हैं कि योगी सरकार आने वाले नए साल के बजट में इस योजना के लिए प्रावधान कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह बजट महिलाओं के लिहाज से बेहद अहम माना जाएगा। योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की संभावना है, ताकि राज्य के वित्तीय ढांचे पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंच सके।

पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव पर नजर

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस योजना के पीछे सरकार की रणनीतिक सोच भी है। सूत्रों के अनुसार, 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस योजना को लागू किया जा सकता है। वहीं, 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ देने वाली योजना को चुनावी लिहाज से एक बड़े मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।

मध्यप्रदेश मॉडल से मिली प्रेरणा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना को जबरदस्त सफलता मिली है। वहां एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जा रही है। इस योजना का सामाजिक और राजनीतिक असर भी साफ तौर पर देखा गया। माना जा रहा है कि उसी मॉडल से प्रेरित होकर योगी सरकार भी यूपी में महिलाओं के लिए ऐसी ही प्रभावशाली योजना लाने की तैयारी कर रही है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम

अगर यह योजना लागू होती है, तो यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है। खासकर ग्रामीण इलाकों और कमजोर वर्ग की महिलाओं को इससे सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। आने वाले समय में सरकार की ओर से इस पर औपचारिक घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button