मध्य प्रदेश

केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने आदि महोत्सव-2024 का किया उद्घाटन

भोपाल

जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था भारतीय जनजातीय सहकारी  विपणन विकास संघ (ट्रायफेड) द्वारा आदिमहोत्सव-2024 का आयोजन दिनांक 20-30 दिसंबर 2024 भोपाल हाट, भोपाल में किया जा रहा है। इस उत्सव का उद्घाटन माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय दुर्गादास उईके, के द्वारा शाम 7.00 बजे किया गया।

ये उत्सव दिनांक  30 दिसंबर तक चलेगा। ये उत्सव आदिवासी हस्तकला, एवं हस्तषिल्प व्यापार को प्रदर्षित करेगा। यहॉ पर मुख्य रुप से विभिन्न प्रकार की आदिवासी हस्तकलाओं, बेलमेटल, पेन्टिंग्स, टेक्सटैल्स, वूलन आइटंस, ज्वैलरी व विभिन्न प्रकार की हैन्डलूम उत्पादों की प्रदर्षनी व बिक्री की जाएगी। इस उत्सव में भारत वर्ष के लगभग सभी राज्यों से 200 आदिवासी कलाकार 90 दूकानो में अपनी उत्पादो का प्रदर्षन करेंगे। इसप्रकार संपूर्ण भारत का आदिषिल्प तथा हैन्डलूम उत्पादों की बिक्री हेतु उपलब्धता रहेगी। म.प्र की बाग प्रिंट, महेष्वरी व चंदेरी साडियॉ मुख्य रुप से प्रदर्षित की जायेगी। ट्राईब्स इंडिया के स्वयं के स्टाल में चयनित उत्पादों पर 40 प्रतिषत तक की छूट भी प्रदान की जा रही है।

इस उत्सव में जनजातीय व्यंजनों के भी स्टाल लगाये जा रहे है। इससे स्थानीय लोगों को जनजातीय व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका मिलेगा।राष्ट्रीय महत्व के लिये नगद रहित कारोबार को बढावा देने के लिये इस मेले में न्च्प्ध् डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान स्वीकार किया जाएगा। जनजातीय कला व संस्कृति को अनुभव करने के लिये सभी लोग इस मेले में सादर आमंत्रित है। कृपया पधारें व अपने पसंद का सामान खरीदकर इन कलाकारों को प्रोत्साहित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button