Shajapur News : कलेक्टर ने CCB प्रधान कार्यालय में फहराया तिरंगा ध्वज

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय के टंकी चौराह स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रधान कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर व बैंक प्रशासक सुश्री ऋजु बाफना ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कहा कि देश के वीर शहीदो ने जो बलिदान दिया उसे स्मरण करते हुए हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से लगे रहेंगे।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुश्री सुश्री कोमल डहाके ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बैंक की निरंतर प्रगति को बनाए रखने हेतु सहकारिता की भावना से समस्त कर्मचारी कार्य करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे बैंक उत्तरोत्तर प्रगति की ओर आगे बढ़े।

इस दौरान के.के.नागर, प्रशांत श्रीवास्तव, देवेन्द्र परिहार, मनोज सक्सेना तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।




