Shivraj Singh Chouhan : मुख्यमंत्री नहीं बनाने को लेकर शिवराज सिंह का बयान!, बोले मेरे माथे…

Shivraj Singh Chouhan : केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव और उसके बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री बीजेपी को बड़ी और ऐतिहासिक जीत मिली थी। इसके बाद जब पार्टी ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया, तब उनके मन में कोई असहमति या परेशानी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मोहन जी के मुख्यमंत्री बनने पर मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा। इसके अलग-अलग रिएक्शन हो सकते थे, लेकिन मैंने इसे पूरी सहजता से स्वीकार किया।
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बयान का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा हैं।



