Shajapur News : कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस की बड़ी कार्यवाही

शाजापुर। (आदित्य शर्मा) जिले में जनता की सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से एडीजी व रेंज के आईजी उमेश जोगा एवं रेंज ने के डीआईजी नवनीत भसीन के आदेशानुसार कॉम्बिंग गश्त की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त में फरार अपराधियों की धरपकड़, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली और जिला बदर अपराधियों की चैकिंग सुनिश्चित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने पुलिस बल को विस्तार से ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान नाइट कॉम्बिंग गस्त में पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था इस बात का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये गये कि महिलाएं, वृद्घ एवं बच्चों के साथ व्यवहार में पूरी शालीनता रहे। जिलेभर की सड़कों पर पुलिस नजर आई। करीब लगभग 400 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कॉम्बिंग गश्त में आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ कर चेकिंग की गई वहीं निगरानीसुदा बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक लोगों की खोज खबर ली गई।

इस दौरान एएसपी घनश्याम मालवीय, डीएसपी अजय मिश्रा, एसडीओपी शाजापुर गोपालसिंह चौहान, एसडीओपी शुजालपुर निमेश देशमुख, एसडीओपी बेरछा रवि प्रकाश, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, मोहन बडोदिया थाना प्रभारी पीके व्यास, बेरछा थाना प्रभारी भरतसिंह किरार, सलसलाई थाना प्रभारी जनकसिंह रावत, सुबेदार सोनु, सुबेदार सीमा मोर्या, सुबेदार दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि जिले की गई कार्यवाटी में 49 स्थाई वारंटी एवं 65 गिरफ्तारी वारंट तामील, 02 फरारी वारंट का निष्पादन, 11 जिला बदर एवं 126 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सघन चेकिंग की गई वहीं 02 प्रकरण सट्टा एक्ट, 01 प्रकरण जुआ एक्ट तथा 03 प्रकरण आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किये गये साथ ही साथ 17 होटल/लॉज/ढाबा एवं धर्मशालाओं की चेकिंग की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि इसी के साथ बैंक, एटीएम, संवेदनशील स्थानों एवं रात्री में संदेहास्पद रूप से घूम रहे व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

सर्वाधिक स्थाई वारंटी की तामीली थाना कालापीपल द्वारा की गई। थाना शुजालपुर मंडी द्वारा ₹5000 का इनामी आरोपी सुरेश भोई पिता छोटेलाल उम्र 40 वर्ष पकड़ा गया।



