गंजबासौदा : एक ओर शहर मनाता रहा गणतंत्र दिवस, दूसरी तरफ खुलेआम बिकती रही शराब

गंज बासौदा (विदिशा) : जहां एक ओर पूरा शहर और ग्रामीण अंचल 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध के आदेशों की खुलेआम अनदेखी सामने आई है। राष्ट्रीय पर्व के दिन शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रखने के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद कई गांवों में शराब बिकती रही।
जानकारी के अनुसार, विदिशा कलेक्टर द्वारा 26 जनवरी को जिले में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद शराब ठेकेदारों ने आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में शराब की आपूर्ति जारी रखी।
कर्मचारियों का चौंकाने वाला जवाब
स्थानीय लोगों ने जब ठेकेदार के कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व और प्रशासनिक आदेशों की याद दिलाई, तो उनका जवाब और भी चौंकाने वाला रहा। कर्मचारियों ने कहा कि “राष्ट्रीय पर्व है तो हम क्या करें, ठेकेदार एक दिन पहले ही शराब की पेटियां दे गया है, उन्हें खत्म करना है।” इस बयान ने ठेकेदारों की मनमानी और प्रशासनिक आदेशों के प्रति लापरवाही को उजागर कर दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मामले पर आबकारी अधिकारी रवि धाकड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा ऐसा किया जाना गलत है और कम से कम राष्ट्रीय पर्व के दिन शराब नहीं बिकनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत भेजी जाएगी। अब यह मामला पूरे गंज बासौदा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर क्या सख्त कार्रवाई करता है।



