MP Sanjay Singh FIR : बनारस में दर्ज FIR पर भड़के सांसद संजय सिंह

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एफआईआर के बाद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि काशी में मणिकर्णिका घाट के साथ जिस तरह से छेड़छाड़ की गई, वह बेहद चिंताजनक है। उनके अनुसार, इस दौरान ऐतिहासिक घाट को नुकसान पहुंचाया गया, कई मंदिरों को तोड़ा गया और माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि माता अहिल्याबाई होलकर ने ही काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, जिनकी विरासत को ठेस पहुंचाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले पर काशी के साधु-संतों, अहिल्याबाई होलकर के वंशजों और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन तक ने आपत्ति जताई थी। बावजूद इसके, प्रशासन ने कथित दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी।
उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने और सवाल उठाने वालों को डराने की कोशिश है। सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, न कि आवाज उठाने वालों को निशाना बनाया जाए।
संजय सिंह ने यह भी कहा कि वे जनता और धार्मिक आस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे और किसी भी दबाव से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने इस मामले को लोकतंत्र और धार्मिक विरासत से जुड़ा गंभीर विषय बताया।



