मध्य प्रदेश

विजयपुर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से हारे

श्योपुर
 लोकसभा चुनाव में पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए वन मंत्री रामनिवास रावत को बड़ा झटका लगा है। विजयपुर में रामनिवास रावत की कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा से करारी हार हुई है। शुरुआती रुझान में पीछे होने के बाद रामनिवास रावत ने बाद में बढ़त बनाई थी। 16वें राउंड के बाद वह फिर से पिछड़ने लगे। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें करीब 6 हजार से अधिक वोटों से हराया है।

दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत को यहां जीत मिली थी। उस समय वह कांग्रेस में थे लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया औऱ बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद उपचुनाव हो रहा है। रावत के जाने के बाद कांग्रेस पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया। मल्होत्र ने बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को कड़ी टक्कर दी है।

चुनाव हार गए रावत

21 राउंड की गिनती के बाद वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। इससे साफ संदेश है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। बल प्रयोग उनका काम नहीं आया है। विजयपुर चुनाव के दौरान छिटपुट घटनाएं भी घटी थी। इसके बावजूद रावत की हार हो गई है।

7364 वोट से हार

विजयपुर में रामनिवास रावत की हार 7364 वोटों से हुई है। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को कुल 100469 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के रामनिवास रावत को 93105 वोट मिले हैं।

मंत्री पद की कुर्सी जाएगी

गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद की कुर्सी छोड़ी थी। मध्य प्रदेश में नियम के मुताबिक बिना चुनाव जीते आप छह महीने तक मंत्री रह सकते है। रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। ऐसे में अब उनकी मंत्री पद भी जाएगी।
कांग्रेस की बड़ी जीत

विजयपुर में कांग्रेस अपने गढ़ को बचाने में सफल रही है। उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उनकी जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी।

कांग्रेस से ही भाजपा में आए थे रामनिवास रावत
कुछ समय पहले तक कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया था। विजयपुर विधायक रहते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इससे क्षेत्र में नाराजगी थी। भाजपा में आकर मोहन सरकार में उन्हें वन मंत्री बनाया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि रामनिवास रावत चुनाव आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन क्षेत्र में विरोधी लहर काम कर गई। क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें आइना दिखा दिया।
बुधनी में भाजपा आगे
इधर, शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) का गढ़ माने जाने वाले बुधनी विधानसभा में भाजपा ने बढ़त बनाए रखी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आगे थे, लेकिन भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने धीरे-धीरे बढ़त बनाना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button