मध्य प्रदेश
Mandideep News : मंडीदीप पेशाब कांड के आरोपी गिरफ्तार

Mandideep News : मंडीदीप में हुए पेशाब कांड के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि गत दिवस हुई इस घटना में पुलिस द्वारा दो आरोपियों राजकुमार लवंशी तथा गोविंद लवंशी को अभिरक्षा में लिया गया है। वीर सिंह लवंशी इनका रिश्तेदार है । घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत दिवस इन तीनों ने धान बेचने के बाद साथ में शराब का सेवन किया और इस दौरान इनका आपस में विवाद हो गया।विवाद के दौरान आपस में मारपीट हुई और यह घटना घटित हुई । आरोपियों पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।



