महाकवि विद्यापति पर्व समारोह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 जनवरी को
इंदौर
इंदौर मालवा की मैथिल मिथिला निवासीयों की एकमात्र प्राचीन संस्थान विद्यापति परिषद इंदौर के वरिष्ठ मार्गदर्शन मंडल सदस्य लीलाकांत मिश्रा एवं लक्ष्मण झा जी द्वारा मिली जानकारी अनुसार विश्वविख्यात महाकवि विद्यापति पर्व समारोह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 जनवरी 25 को, संस्था के सदस्यों द्वारा किया जाने की जानकारी सुनिश्चित हुई है, कार्यक्रम में कार्यकारिणी द्वारा सभी सदस्यों एवं मैथिल मिथिला के अनिवासीयों को अधिक से अधिक संख्या बल में उपस्थिति अपेक्षित करने हेतु विभिन्न स्थानों क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को विशेष दायित्व एवं आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाने या सहायता के प्रयास सुनिश्चित के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में मैथिल मिथिला के विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त संगीतकार माधव राय, सुअर्चना झा, एवं हास्य व्यंग के पुरजोर योद्धा मंच संचालक राधे भाई को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त मैथिल मिथिला सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन स्वरूप मंचन करने का आग्रह किया गया है।