Collector Riju Bafna : शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना की अभिनव पहल

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में बच्चों की शिक्षा में और बेहतर सुधार तथा स्कूलों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने को लेकर कलेक्टर सुश्री बाफना के आग्रह पर अभिनव पहल करते हुए 11 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने स्वैच्छा से स्कूलो के लिए 12 स्मार्ट टीवी दान की है। बच्चें इन स्मार्ट टीवी के माध्यम से स्कूलों में अध्ययन भी कर सकेंगे।

जिला मुख्यालय पर माह दिसम्बर में सेवानिवृत्त हुए सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का पुष्प माला एवं श्रीफल से सम्मान भी किया गया। कलेक्टर ऋजु बाफना के आग्रह पर अभिनव पहल से सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने स्वैच्छा से स्कूलों के लिए 12 स्मार्ट टीवी दान की है जिससे स्कूलो को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में सहायता मिलेगीवहीं सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों से आशा व्यक्त की कि इस पहल से अन्य लोग भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आयेंगे।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सभी सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं बिना चिंता के जीवन यापन करें।

12 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी दान की
शासकीय सेवकों ने विद्यालयों में स्मार्ट टीवी देने वालों में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक प्रभुलाल सूर्यवंशी ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सतगांव व भदौनी में एक-एक स्मार्ट टीवी, हजारी लाल वर्मा ने माध्यमिक विद्यालय सुनेरा, दयाराम मालवीय ने माध्यमिक विद्यालय किला दुलीचंद परमार ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बर्डियासोन, मनोहर सिंह पंवार ने माध्यमिक विद्यालय नांदनी, रामप्रसाद मालवीय ने माध्यमिक विद्यालय अरनियाखुर्द, लाखनलाल परमार ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बेगमखेड़ी, कैलाश सूर्यवंशी ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सांपखेड़ा, बालचन्द सौराष्ट्रीय ने माध्यमिक विद्यालय साजोद, प्रवीण कुमार मण्डलोई ने माध्यमिक विद्यालय मेवासा एवं श्री अरूण शर्मा ने भी विद्यालय के लिए एक-एक स्मार्ट टीवी दान की।

दान देने वाले सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विद्यालयों में स्मार्ट टीवी दान देने पर बहुत प्रसन्नता हो रही हैं। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में वे पढ़ लिखकर काबिल बने है, उसी विद्यालय में पढ़ाने का अवसर मिला। कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल के माध्यम से आज उन्हें उसी विद्यालय में स्मार्ट टीवी दान करने पर बहुत प्रसन्नता हो रही हैं। यह पहल विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को बढ़ायेगी।

15 सेवानिवृत्त को पीपीओ का वितरण
सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज उपस्थित 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किये गये। इस अवसर पर एडीएम बीएस सोलंकी, जिला पेंशन अधिकारी जीएल गुवाटिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शिप्रे, वसीम खान भी उपस्थित थे।




