मध्य प्रदेश

Ganj Basoda News : गंज बासौदा में नशे का जाल, खुलेआम फल-फूल रहा अवैध कारोबार

Ganj Basoda News : गंज बासौदा शहर में अवैध नशा कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। हालात यह हैं कि शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम ड्रग्स, गांजा और अवैध शराब की बिक्री हो रही है। नशे का यह धंधा अब गली-मोहल्लों से निकलकर मुख्य चौराहों तक पहुंच चुका है, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्रग्स माफिया पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बेखौफ होकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। न तो इन्हें पकड़े जाने का डर है और न ही कानून की सख्ती का। इससे यह संदेश जा रहा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली नशा कारोबारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

युवा हो रहे नशे का शिकार

शहर के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाली उम्र के युवक भी ड्रग्स और गांजे की चपेट में हैं। हालात ऐसे है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके दूरगामी और घातक परिणाम सामने आएंगे।

अपराधियों का नेटवर्क सक्रिय

बताया जा रहा है कि नशे के इस अवैध कारोबार में कई ऐसे लोग शामिल हैं, जो जिला बदर घोषित रह चुके हैं या जिन पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। ऐसे अपराधियों की खुलेआम मौजूदगी यह दर्शाती है कि उन्हें पुलिस या कानून का कोई भय नहीं है।

कहां मिल रहा नशा?

सूत्रों की माने तो रेलवे स्टेशन क्षेत्र, चक्क स्वरूप नगर, महाराणा प्रताप चौक, तिरंगा चौक, इमली चौराहा और पुरानी कृषि मंडी परिसर समेत शहर के कई क्षेत्रों में ड्रग्स की खुलेआम बिक्री की जानकारी सामने आती रही है।

पुलिस की भूमिका पर सवाल

नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर आम नागरिकों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस सख्ती से अभियान चलाए और लगातार निगरानी रखे, तो इस अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सकती है। फिलहाल, पुलिस की निष्क्रियता ने ड्रग्स माफियाओं के हौसले और बुलंद कर दिए हैं। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध नशा कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गंज बासौदा की युवा पीढ़ी को इस खतरे से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button