दिल्ली लाल किला ब्लास्ट : बुरहानपुर पहुंची दिल्ली NIA की टीम

बुरहानपुर। दिल्ली में हुए लालकिला ब्लास्ट मामले में नई हलचल शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम शनिवार को बुरहानपुर पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, NIA जिस शख्स की तलाश कर रही है, वह पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है और शहर में अलग-अलग जगह दवाखाने चलाता है। टीम उसके संभावित ठिकानों, क्लीनिकों और परिचितों के यहां पहुंचकर पूछताछ और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
स्थानीय पुलिस भी पूरे अभियान में NIA के साथ मौजूद है। फिलहाल अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई लालकिला ब्लास्ट से जुड़े एक संदिग्ध आरोपी की तलाश में की जा रही है। जांच एजेंसी की कार्रवाई से शहर के कई इलाकों में हलचल बढ़ गई है। अधिक जानकारी अभी आना बाकी है।



