CM Mohan Yadav : 31st मनाने सीएम मोहन पहुंचे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व!

CM Mohan Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को अचानक अपने पूरे परिवार के साथ उमरिया जिले पहुंचे। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है, जिसमें वे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करेंगे। मुख्यमंत्री उमरिया पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि वे बांधवगढ़ स्थित ओबराय होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। परिवार के साथ रात बिताने के बाद मुख्यमंत्री सुबह टाइगर सफारी पर निकलेंगे।
अचानक दौरे से प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री के अचानक दौरे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आवागमन और प्रोटोकॉल तक सभी तैयारियों को जल्दबाजी में पूरा किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौके पर तैनात नजर आए।
हेलीपैड पर दिखा तनाव
इधर मुख्यमंत्री के उमरिया हेलीपैड पहुंचने से पहले एक अलग ही तस्वीर सामने आई। शहडोल संभाग की कमिश्नर हेलीपैड पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियों पर अचानक नाराज होती नजर आईं। बताया जा रहा है कि बिना किसी स्पष्ट कारण के उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इस घटनाक्रम के बाद छोटे और मैदानी अधिकारी मायूस और दबाव में नजर आए। प्रशासनिक हलकों में इस व्यवहार को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।



