Vidisha Christmas News : विदिशा में क्रिसमस सेलिब्रेशन में बवाल, बढ़ा तनाव

Vidisha Christmas News : क्रिसमस के मौके पर जहां शांति और उत्सव का माहौल होना चाहिए था, वहीं विदिशा में एक निजी होटल में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर धर्मांतरण कराने के आरोप लगाए। अचानक हुए हंगामे से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई और मामला थाने तक जा पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, शहर के एक निजी होटल में क्रिसमस को लेकर धार्मिक आयोजन और सेलिब्रेशन चल रहा था। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि कार्यक्रम की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
बजरंग दल का आरोप
बजरंग दल जिला संयोजक सपन सिंह ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम को लेकर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। वहीं होटल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया। होटल संचालक विनीत दांगी का कहना है कि होटल केवल बुकिंग के लिए दिया गया था और कार्यक्रम की प्रकृति की जानकारी उन्हें नहीं थी।
लोगों ने लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने साफ कहा कि यह केवल धार्मिक पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन था। उनका आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई। एक महिला ने बताया कि वे शांति से प्रार्थना और उत्सव मना रहे थे और धर्मांतरण जैसी कोई गतिविधि नहीं हो रही थी।
पुलिस ने संभाली स्थिति
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश के लिए सिविल लाइन थाना ले जाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के आरोप और विरोध से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक बयान से बढ़ी चर्चा
इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया। प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों से इसे जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही। मंत्री के बयान के बाद विवाद और चर्चा का विषय बन गया।



