मध्य प्रदेश

Ganj Basoda Crime : नशे की जद में बासौदा का युवा, हर माह खप रहा लाखों रूपए का गांजा

Ganj Basoda Crime : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का गंजबासौदा शहर जहां एक ओर कृषि मंडी और धार्मिक नगरी के तौर पर पहचाना जाता है, वहीं अब यहां नशे की लत समाज के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। हाल के महीनों में गांजे की बढ़ती खपत ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ganj Basoda Crime : नशे की जद में बासौदा का युवा, हर माह खप रहा लाखों रूपए का गांजा

जानकारी के अनुसार, शहर में अब अवैध रूप से गांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। नशा बेचने वाले तस्कर बेहद कम कीमत पर मात्र 50 से 100 रुपये में  युवाओं तक यह नशा पहुँचा रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब नाबालिग भी इस आदत की चपेट में आने लगे हैं।

हर दिन दो किलो गांजा खपत का अनुमान

स्थानीय सूत्रों की मानें तो रोजाना लगभग 2 किलो गांजे की खपत गंजबासौदा शहर में हो रही है। यह आंकड़ा बताता है कि महीने भर में लाखों रुपये का नशा चोरी-छिपे बेचा और खरीदा जा रहा है। धार्मिक स्थल, सार्वजनिक चौक-चौराहों और यहां तक कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास भी युवाओं को गांजा पीते देखा गया है। पहले जहां मिट्टी की चिलम का उपयोग होता था, अब युवा खाली सिगरेट और सिगरेट पेपर में गांजा भरकर खुलेआम पीते नजर आते हैं।

दुकानों पर बिक रहा है गांजा पीने का सामान

स्थानीय पान दुकानों और किराना स्टोर्स पर गांजा भरने के लिए खाली सिगरेट और पेपर खुलेआम बेचे जा रहे हैं। एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसकी दुकान से रोज़ाना 10-12 लोग ऐसे सामान की मांग करते हैं।

सक्रिय हुए पुराने तस्कर

गंजबासौदा शहर में गांजा पीने वालों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पड़ताल की तो पता चला कि शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र, बैतोली फाटक, पुराना बस स्टैण्ड, काला बाग में चोरी-छिपे गांजे का व्यापार हो रहा है तो सबसे ज्यादा सप्लाई बैतोली फाटक क्षेत्र से हो रही है। सूत्रों का कहना है कि पुराने तस्कर एक बार फिर इस अवैध व्यापार में सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह सामाजिक बुराई और गहराती चली जाएगी।

हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को फॉलों करे….

यूट्यूब — https://www.youtube.com/@digitalbreakingmp/videos
फेसबुक — https://www.facebook.com/digitalbreakingmp/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button