Archana Tiwari Missing : सुरक्षित मिली अर्चना तिवारी, ट्रेन से हुई थी गायब

Archana Tiwari : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर समाने आई है। इंदौर से कटनी के लिए निकली अर्चना तिवारी सुरक्षित मिल गई है। अर्चना तिवारी रक्षाबंधन के लिए इंदौर से अपने घर कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी, लेकिन अर्चना रास्ते में ही गायब हो गई थी। अर्चना की तलाश के लिए पुलिस ने पूरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक को छानमारा था, लेकिन अर्चना का अतापता नहीं लगा, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि अर्चना सुरक्षित पाई गई है। अर्चना कहां और किस हालत में मिली यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि अर्चना फिलहाल घर वालों के संपर्क में है। मीडिया की खबरों के अनुसार अर्चना ने खुद अपने भाई से फोन पर संपर्क किया है। अर्चना की अपने भाई से फोन पर बात हुई है।
रेल एसपी का खंडन
अर्चना तिवारी के मिलने की खबरों के बाद रेल SP राहुल लोढ़ा ने खंडन करते हुए कहा है कि मीडिया में जो अर्चना तिवारी को लेकर जो खबरें चल रही वो सही नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। रेल पुलिस अर्चना को जल्द बरामद कर लेगी। रेल एसपी लोढ़ा ने कहा है कि अर्चना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा।
आरक्षक ने कराया था टिकट
बता दें कि इससे पहले गायब हुई अर्चना तिवारी का ग्वालियर कनेक्शन सामने आया था। अर्चना का ग्वालियर का टिकट एक आरक्षक ने कराया था। ग्वालियर के भंवरपुर थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर से अर्चना की बातचीत हो रही थी। पुलिस ने मामले में आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
8 अगस्त को गायब हुई थी अर्चना
आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बंधने इंदौर से कटनी के लिए निकली अर्चना तिवारी अचानक गायब हो गई थी। अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के बी3 कोच में सवार हुई थी, उसे 8 अगस्त को कटनी पहुंचना था, लेकिन जब ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो परिजनों को अर्चना तो नहीं मिली, लेकिन उसकी सीट पर उसका सामान जरूर मिला। अर्चना के गायब होने के बाद पूरा रेलवे प्रशासन अर्चना की तलाश में जुट गया। पुलिस की टीम रेलवे ट्रेक से लेकर जंगलों में अर्चना की तलाश करने लगी। लेकिन अर्चना को कोई अतापता नहीं लग सका।
जंगलों में उतरी पुलिस
8 अगस्त को जब अर्चना के परिजन उसे लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। अर्चना का फोन बंद था। जब पूरी ट्रेन और पूरे रेलवे स्टेशन पर अर्चना नहीं मिली तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अर्चना के गायब होने की खबर धीरे धीरे पूरे प्रदेश में फैल गई। रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया, अचर्न की मुस्तेदी के साथ तलाश की गई, यहां तक की उसे नर्मदा नदी में भी ढूंढ़ा गया, लेकिन अर्चन नहीं मिली। इसके बाद अर्चना की तलाश के लिए ऑल इंडिया में खोजने के निर्देश दिए गए। रेलवे पुलिस ने राजधानी भोपाल से लेकर बिलासपुर के रेलवे ट्रैक को छान मारा, लेकिन अर्चना नहीं मिली। पुलिस अर्चना की तलाश के लिए भोपाल-ओबेदुल्लागंज-बरखेड़ा के जंगलों में भी उतरी।



