UP SIR News : SIR के बाद उत्तरप्रदेश से कटेंगे 2.89 करोड़ नाम

UP SIR News : उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद मतदाता सूची को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रदेश में लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें से 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जिनसे अब अपनी पहचान और पात्रता से जुड़े दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।
कट सकता है नाम!
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, SIR फॉर्म भरने की अंतिम समय-सीमा रात 12 बजे तक तय की गई है। इसके बाद 31 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिन मतदाताओं ने समय पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए नोटिस भेजा गया है।
फॉर्म जमा करने में रही भारी कमी
आंकड़ों के मुताबिक, 11 दिसंबर तक करीब 2.91 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए थे। इसके बाद 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें केवल लगभग 10 लाख नए फॉर्म ही जमा हो सके। अब 31 दिसंबर के बाद ऐसे 1.11 करोड़ मतदाताओं से दस्तावेज मांगे जाएंगे, जो अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं।
13 दस्तावेजों में से एक देना होगा मान्य
मतदाता सूची में नाम बनाए रखने के लिए मतदाताओं को निर्धारित 13 वैध दस्तावेजों में से किसी एक को जमा करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद फरवरी में अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
सामने आए डुप्लीकेट नाम
प्रदेश में करीब 84 लाख मतदाता लापता बताए जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पहले लगभग 40 लाख मतदाता पंजीकृत थे। SIR अभियान के दौरान करीब 70 प्रतिशत यानी 28 लाख मतदाताओं ने फॉर्म भरे, जबकि लगभग 12 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। इनमें से 5.36 लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं।



