नेशनल लोक अदालत में सराहनीय योगदान, अधिवक्ता नवेद हसन को मिला सम्मान

कुरवाई: विदिशा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय विदिशा द्वारा नेशनल लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अधिवक्ता नवेद हसन हाशमी (कुरवाई) को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुरवाई श्री आनंद गौतम की अनुशंसा पर प्रदान किया गया।

12 मामलों का किया निराकरण
13 सितंबर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता हाशमी ने हिंदू विवाह अधिनियम के 12 मामलों का सौहार्दपूर्ण निराकरण कराया। उनके प्रयासों से अनेक परिवारों को त्वरित और सुलझा हुआ न्याय मिला। लोक अदालत में उनके इस योगदान को न्यायिक प्रक्रिया को गति देने वाला और प्रभावी बताया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शेख सलीम द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र में हाशमी की कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना की गई है। अधिवक्ता हाशमी के इस प्रयास ने लोक अदालत की उद्देश्यपूर्ण न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाया है और विवादों के शीघ्र समाधान की दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।



