मध्य प्रदेश

Aditi Jain civil Judge : पृथ्वीपुर की अदिति जैन बनी पहली सिविल जज, की 19वीं रैंक हासिल

Aditi Jain civil Judge : निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर कस्बे की अदिति जैन ने मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए 19वीं रैंक प्राप्त की है। अदिति पृथ्वीपुर कस्बे की पहली युवती हैं, जिन्हें सिविल जज बनने का गौरव मिला है।

अदिति की प्रारंभिक शिक्षा पृथ्वीपुर स्थित गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक हुई। इसके बाद उन्होंने इंदौर के गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज से बीए-एलएलबी की पांच वर्षीय डिग्री पूरी की। स्नातक के बाद उन्होंने न्यायिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और करीब ढाई साल तक इसकी तैयारी की। परीक्षा के तीन चरण—प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू—सफलतापूर्वक पार कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

अदिति ने बताया कि वह प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं। तैयारी के दौरान मानसिक तनाव, बीमारी और घर से दूर रहने जैसी चुनौतियां सामने आईं, लेकिन उनका संकल्प नहीं डगमगाया। अदिति का कहना है कि तनाव की स्थिति में वह ध्यान (Meditation) करती थीं और मंदिर जाकर मानसिक शांति प्राप्त करती थीं। परिवार, विशेषकर उनके पिता अधिवक्ता चंद्र कुमार जैन ने उन्हें न्याय के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पिता ने उन्हें समझाया कि न्याय सिर्फ कानून नहीं, बल्कि समाज की आत्मा है।

अदिति ने बताया कि कई न्यायाधीशों से मुलाकात के बाद उन्होंने समाज सेवा के लिए न्यायिक क्षेत्र को चुना। परीक्षा प्रक्रिया को उन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण बताया। उनके अनुसार मेन्स परीक्षा में दो दिनों में चार पेपर लिखने होते हैं—हर दिन छह घंटे की लिखाई, जो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कठिन होता है। अदिति कहती हैं मैंने कभी खुद पर बोझ नहीं डाला। नियमित पढ़ाई, अनुशासन और फ्री माइंड से तैयारी ने मुझे सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि प्रेरक माहौल हो तो सफलता की राह आसान हो जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button