गंज बासौदा रक्तदान : गंज बासौदा में 338 यूनिट रक्तदान कर बना नया रिकॉर्ड

गंज बासौदा रक्तदान : संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की द्वितीय समाधि दिवस के पावन अवसर पर गंज बासौदा में सकल जैन समाज और अभय सेना द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में नया रिकॉर्ड कायम किया गया। अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज विदिशा के सहयोग से तथा सकल जैन समाज की सामाजिक संस्था “अभय सेना” के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 338 यूनिट रक्तदान हुआ, जिससे जिले का पुराना 248 यूनिट का रिकॉर्ड टूट गया।
रक्तदाताओं को मिले प्रशस्ति पत्र
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता अपील भी की थी।
SDOP भलावी ने भी किया रक्तदान
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि दिवस पर आयोजित इस शिविर में नगर के प्रमुख संत श्री त्यागी जी महाराज, पूर्व विधायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिखा भलावी ने भी शिविर में पहुंचकर पहली बार रक्तदान किया और अपने अनुभव साझा करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
अभय सेना ने की ब्लड बैंक की मांग
कार्यक्रम के दौरान अभय सेना की टीम ने सहयोगी संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया। साथ ही गंज बासौदा में स्थायी ब्लड बैंक की स्थापना की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। आयोजन को समाजसेवा और मानवता के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया जा रहा है।



