Umang Singhar : बंद होने जा रही लाड़ली बहना योजना! कोर्ट में लग गया आवेदन

Ladli Behna Yojana Closed: मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दावा किया है कि इस योजना को बंद करने से जुड़ा एक आवेदन कोर्ट में लगाया गया है। उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है।
योजना बंद करने की तैयारी!
उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें हाल ही में जानकारी मिली है कि कोर्ट के भीतर एक आवेदन दाखिल किया गया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना को बंद करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस बात से घबराई हुई है कि यदि योजना बंद हुई तो महिलाएं सरकार के खिलाफ हो जाएंगी।
लाभार्थियों के नाम कटने का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि योजना से लगातार महिलाओं के नाम हटाए जा रहे हैं। उनके अनुसार, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले 1200 रुपये मिलते थे, जो अब घटकर 600 रुपये रह गए हैं। 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली कई युवतियों के नाम योजना से हटा दिए गए हैं।
कोर्ट के नाम पर फैसले का दावा
उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने यह भी सुना है कि कोर्ट ने लाड़ली बहनाओं को पैसा देना बंद करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने इसे सरकार की मंशा से जोड़ते हुए सवाल उठाया कि जब सरकार के पास महिलाओं को देने के लिए पर्याप्त धन नहीं था, तो फिर यह योजना शुरू ही क्यों की गई।
भाजपा सरकार पर तीखा हमला
अपने बयान में सिंघार ने सीधे तौर पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अब सरकार कोर्ट के आदेश का सहारा लेकर योजना बंद करने का रास्ता तलाश रही है। उन्होंने इसे महिलाओं के साथ अन्याय करार दिया और कहा कि लाड़ली बहनों के अधिकारों से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।



