मध्य प्रदेश

नॉन लेबर इंटेंसिव कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत: श्री भरत यादव

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) द्वारा होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने किया। लैंगिक समानता एवं सामाजिक समावेशन (GESI) विषय पर आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, इसलिए नॉन लेबर इंटेंसिव कार्यों में भी उनकी भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है।

श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने अपने कार्य क्षेत्र में रहते हुए जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि यद्यपि नगरीय प्रशासन एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन एमपीआरडीसी ने भी अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल की है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम से जुड़े कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियां टोल संग्रहण का कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, हाइब्रिड एम्युनिटी मॉडल (HAM) पर संचालित परियोजनाओं के अंतर्गत सड़क मार्ग पर विकसित की जा रही वे-साइड एमेनिटीज से भी महिलाओं को जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं आयुक्त, तकनीकी शिक्षा विभाग अवधेश शर्मा ने कहा कि यदि तकनीकी क्षेत्र में बेटियों को उचित अवसर दिए जाएं, तो वे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित विकास के चार स्तंभों में महिला सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

कार्यशाला में एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता एवं एडीबी के सहयोग से संचालित परियोजना के निदेशक गोपाल सिंह ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में महिलाओं के प्रतिनिधित्व और उससे जुड़ी चुनौतियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने निगम द्वारा 200 से अधिक महिलाओं के लिए संचालित Women Internship Program की जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल एसआरएलएम के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य अधोसंरचना क्षेत्र को अधिक समावेशी बनाना है। इस अवसर पर एमपीआरडीसी और तकनीकी शिक्षा विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्यक्रम में निगम के मुख्य तकनीकी सलाहकार आर.के. मेहरा सहित लोक निर्माण विभाग एवं मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button