Shajapur Collectorate Office : शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय का कायाकल्प

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आमजनों के लिए और बेहतर सुविधाओं में सुधार कर कार्यालयों को और अधिक कार्यात्मक और सुंदर बनायें जाने को लेकर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में सरकारी कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन और सौंदर्यीकरण पर काम चल रहा है, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के मानकों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है ताकि आमजनों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

कलेक्ट्रेट कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए जनसामान्य को सुविधाजनक वातावरण मिले और वे तनावमुक्त होकर अपनें कार्यो को लेकर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आमजनों को और बेहतर माहौल मिले सकेगा उनका काम आसानी से हो सकेगे और उन्हें सकारात्मक अनुभूति भी होगी।




