मध्य प्रदेश

Bheirunda News : मध्यान भोजन में निकले कीड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Bheirunda News :  भैरूंदा क्षेत्र की शासकीय माध्यमिक शाला मांगरोल में परोसे जा रहे मिड-डे मील को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को स्कूल में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लगातार घटिया और अस्वच्छ भोजन दिया जा रहा है, जिससे बच्चों की सेहत पर खतरा मंडराने लगा है।

भोजन में कीड़े-इल्लियों का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में स्कूल में बने कढ़ी-चावल में कीड़े और इल्लियां पाई गईं। इसकी शिकायत स्कूल प्रभारी से की गई थी, लेकिन किसी तरह की सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति जस की तस रहने पर पालकजन एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया।

छात्रों ने उठाई आपत्ति

कई छात्रों ने स्वीकार किया कि मिड-डे मील की गुणवत्ता बेहद खराब है। बच्चों के अनुसार रोटियां कच्ची होती हैं और सब्जी में पानी अधिक मिलाया जाता है। मीडिया की मौजूदगी में ग्रामीणों ने बताया कि दो आलू और एक टमाटर से 15 बच्चों के लिए सब्जी तैयार की जा रही थी, जिसका वीडियो भी कैमरे में दर्ज किया गया।

जिम्मेदारों ने लापरवाही से किया इनकार

मामले पर जब स्कूल प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने भोजन में अनियमितताओं को नकारते हुए मिड-डे मील संचालक का पक्ष लिया। वहीं मध्यान भोजन प्रभारी ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली, इसलिए भोजन की जांच के लिए वे कभी स्कूल नहीं पहुंचे।

संकुल प्रभारी बोले, होगी कार्रवाई

मीडिया द्वारा मामले की जानकारी मिलने पर संकुल प्रभारी विजय नागर ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही केवल एक गलती नहीं, बल्कि गरीब बच्चों के अधिकारों से सीधे तौर पर खिलवाड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button