मध्य प्रदेश
MP Exam Date Changes : कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक की परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव

MP News : कक्षा तीसरी से आठवीं तक होने वाली हाफ-ईयरली परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने नया टाइम-टेबल जारी करते हुए परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ा दिया है।
पहले ये परीक्षाएं 24 नवंबर से शुरू होना थीं, लेकिन अब नई तिथियों के अनुसार कक्षा 3 से 8 तक की हाफ-ईयरली परीक्षाएं 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

राज्य शिक्षा केंद्र ने बताया कि SIR प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण परीक्षा कार्यक्रम में यह परिवर्तन करना पड़ा है। इस संबंध में शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
नई परीक्षा तिथियों की जानकारी सभी जिलों और विद्यालयों को भेज दी गई है।



