Rangai Hanuman Temple : विदिशा के प्रसिद्ध रंगई हनुमान मंदिर में 12 लाख की चोरी

Vidisha Rangai Hanuman Temple : विदिशा के सांची रोड स्थित रंगई हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी को तोड़ दिया और करीब 10 से 12 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
चोरों ने दान पेटी पर किया हाथ साफ
सुबह जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर खोला तो दान पेटी टूटी हुई मिली और अंदर रखी नकदी गायब थी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी हर चार माह में एक बार खोली जाती है, इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर पेटी को तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आराम से नकदी समेटकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंदिर पहुंची और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए, एफएसएल टीम भी जांच में जुटी, आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोर की पहचान और उसके भागने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। पुलिस इस चोरी को पूरी तरह सुनियोजित वारदात मान रही है।
बड़ा सवाल
इतनी सख्ती के बावजूद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी खामी कैसे रह गई? क्या चोरों को पहले से मंदिर की जानकारी थी? और क्या यह गैंग पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।



